बता दूं तुझे या बिन कहे छोड़ चला जाऊं
अपनी चाहत को तेरे दामन में छोड़ चला जाऊं
नज़्म बनके रह जाएगी तू मेरी तन्हाई में
तुम अगर कहो तो मैं थोड़ी देर और ठहर जाऊं